नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Tamil Nadu Chopper Crash) का शिकार हुए पांच और सैन्य कर्मियों के शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है.
सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शेष शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिन सैन्य कर्मियों के शवों की पिछले कुछ घंटों में पहचान की गई है, वे हैं- जूनियर वारंट ऑफिसर (जेडब्ल्यूओ) प्रदीप, विंग कमांडर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पांचों सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों को आज सुबह उनके पारिवारिक सदस्यों के पास भेजा जा रहा है.'
अधिकारियों ने बताया कि पांचों सैन्य कर्मियों के शवों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें हवाई मार्ग से उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप की पार्थिव देह को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सुलूर और विंग कमांडर चौहान के पार्थिव शरीर को सुबह आगरा पहुंचाया जाएगा. जेडब्ल्यूओ दास की पार्थिव देह को जिस विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा, उसके पूर्वाह्न एक बजे वहां पहुंचने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि लांस नायक तेजा की पार्थिव देह को दोपहर करीब 12:30 बजे बेंगलुरू पहुंचाए जाने की संभावना है और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे हिमाचल प्रदेश के गग्गल पहुंचाया जाएगा.