दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेलीकॉप्टर दुर्घटना : पांच और सैन्य कर्मियों के शवों की पहचान की गई - वायुसेना के चार कर्मियों के शवों की पहचान

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Tamil Nadu Chopper Crash) हो गया था, जिसमें देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था.

Tamil Nadu Chopper Crash
हेलीकॉप्टर दुर्घटना

By

Published : Dec 11, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Tamil Nadu Chopper Crash) का शिकार हुए पांच और सैन्य कर्मियों के शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है.

सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शेष शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिन सैन्य कर्मियों के शवों की पिछले कुछ घंटों में पहचान की गई है, वे हैं- जूनियर वारंट ऑफिसर (जेडब्ल्यूओ) प्रदीप, विंग कमांडर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पांचों सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों को आज सुबह उनके पारिवारिक सदस्यों के पास भेजा जा रहा है.'

अधिकारियों ने बताया कि पांचों सैन्य कर्मियों के शवों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें हवाई मार्ग से उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप की पार्थिव देह को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सुलूर और विंग कमांडर चौहान के पार्थिव शरीर को सुबह आगरा पहुंचाया जाएगा. जेडब्ल्यूओ दास की पार्थिव देह को जिस विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा, उसके पूर्वाह्न एक बजे वहां पहुंचने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि लांस नायक तेजा की पार्थिव देह को दोपहर करीब 12:30 बजे बेंगलुरू पहुंचाए जाने की संभावना है और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे हिमाचल प्रदेश के गग्गल पहुंचाया जाएगा.

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और जनरल रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का शुक्रवार शाम दिल्ली के बरार स्क्वेयर श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

तमिलनाडु में बुधवार को सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी, ब्रिगेडियर लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. सभी शवों को दुर्घटना के एक दिन बाद गुरुवार शाम को तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली लाया गया था. जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें दिल्ली छावनी के आर्मी बेस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.

यह भी पढ़ें- Bipin Rawat chopper crash: सामने आया हादसे से चंद मिनट पहले का वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि पार्थिव शरीरों को उनके गृह नगर भेजे जाने से पहले बेस अस्पताल में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के 10 कर्मियों के परिवार के सदस्यों की संवेदनाओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शवों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार के शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 11, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details