दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में बिरयानी की दुकान पर एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या

पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ करके वारदात के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावर पहले से ही दुकान में मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 1:14 PM IST

चेन्नई: चेन्नई में एक बिरियानी की दुकान में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरतुर रेड्डी थेरुवु से बालाजी बिरयानी अम्बाटुर औद्योगिक क्षेत्र के मन्नूरेट क्षेत्र में शराब की दुकान के पास बिरयानी की दुकान पर गया था. इसी दुकान में कुछ अज्ञात व्यक्तियों और कोरतुर रेड्डी के बीच विवाद हो गया.

ऐसा कहा जाता है कि अज्ञात लोग पहले से ही वहां मौजूद थे और उन्होंने जानबूझ कर पीड़ित व्यक्ति के साथ विवाद खड़ा किया. हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे. घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने एम्बुलेंस पीड़ित को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल आने के दौरान ही पीड़ित को मौत हो चुकी थी. अम्बाटुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें

Fake Bomb Threat : चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बम का धमकी के बाद मचा हड़कंप, अफवाह फैलाने वाला पकड़ा गया

Bullet Found in Chennai Airport : अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छात्र के ब्रीफकेस से मिला जिंदा बुलेट, चेन्नई एयरपोर्ट की घटना

पुलिस ने कहा है कि वह अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल डंप डेटा की जांच करेगी. पुलिस ने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चला है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पुलिस पीड़ित के परिवार वालों से पूछताछ करने की भी योजना बना रही है. इस वारदात में अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पीड़ित व्यक्ति ने शराब पी थी या नहीं. पुलिस ने कहा कि वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details