दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में कार विस्फोट मामले में पांच गिरफ्तार, लगाया गया यूएपीए - तमिलनाडु कार विस्फोट मामला

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीते रविवार को एक कार में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है.

तमिलनाडु कार विस्फोट मामला
तमिलनाडु कार विस्फोट मामला

By

Published : Oct 25, 2022, 11:07 PM IST

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और मामले में कठोर गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) में लागू किया गया है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस इस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई आतंकी गतिविधि का मामला तो नहीं है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांचों लोगों की पहचान मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल तथा मोहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. शहर के पुलिस आयुक्त वी बालकृष्णन ने बताया कि उनमें से कुछ लोगों के साथ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने 2019 में पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके बाद उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने रविवार की घटना को लेकर कई सवाल करते हुए पूछा है कि पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किये जाने का कारण क्यों नहीं बता रही है, और उन धाराओं के बारे में भी जानकारी क्यों नहीं दे रही है जिसके तहत उन्हें पकड़ा गया है. इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यूएपीए लगाने के अलावा भारतीय दंड संहिता की साजिश जैसी अन्य धारायें जोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हादसे में मारे गये जेमिशा मुबीन का मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ कोई संपर्क तो नहीं है. मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ 2019 में श्रीलंका के चर्च में इस्टर के मौके पर हुये हमले का आरोप है, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गयी थी.

बालाकृष्णन ने बताया कि मुबीन के आवास से 75 किलोग्राम पोटाशियम नाइट्रेट और अलमुनियम पाउडर बरामद किया गया है. पुलिस ने इससे पहले कहा था कि इन रसायनों का इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है. उन्होंने कहा, विस्फोट हुआ है, इसलिए यूएपीए लगाया गया है. आयुक्त ने कहा कि पकड़े गये तीन लोग सीसीटीवी फुटेज में मुबीन के साथ पहले देखे गये थे, दोनों दो एलपीजी सिलेंडर रखे हुये थे और साथ में छोटे ड्रम भी थे, जिन्हे फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है.

बालकृष्णन ने कहा कि तीन लोगों को मुबीन की मदद करने के लिये, एक अन्य को उनके बीच संयोजन के लिये जबकि एक व्यक्ति को कार उपलब्ध कराने के लिये गिरफ्तार किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस संभावित आतंकी हमले के दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है, पुलिस आयुक्त ने दोहराया कि विस्फोट होने के बाद यूएपीए लगाया गया है....सभी कोणों से पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि रविवार को हुये विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी कदम उठाये थे और यह सुनिश्चित किया था कि सोमवार को दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो. शहर में चेकपोस्ट की संख्या बढाई गई और जहां जरूरी था वहां पिकेट की भी तैनाती कही गई.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने घटना के पीछे खुफिया तंत्र की नाकामी का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी की वजह और उनके खिलाफ लगाई गयीं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के बारे में जानकारी नहीं दी है. अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने रविवार की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुख्यमंत्री को यह बात कबूल करने में कितना समय लगेगा कि खुफिया तंत्र नाकाम रहा. उसमें पेशेवर लोगों को वापस लाया जाए. गृह विभाग के पास 2021 से पहले अच्छे पेशेवर कर्मी थे जो आतंकवाद निरोधक कार्रवाई में सक्षम होते थे.

द्रमुक 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई थी और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. अन्नामलाई ने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आने के बाद प्राथमिकताएं बदल गयी हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि रविवार को हुआ विस्फोट किसी तरह का आत्महघाती हमला तो नहीं था. उन्होंने दावा किया कि राज्य का पश्चिमी क्षेत्र आईएसआईएस के रडार पर है जिसमें औद्योगिक शहर कोयंबटूर भी आता है.

अन्नामलाई को स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुये, राज्य के मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि घटना के बाद शहर में शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली समारोह के लिये विभिन्न कदम उठाये गये. उन्होंने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक घटना के बाद मौके पर गये . गिरफ्तारियां हुयी और पुलिस एवं सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की (जिसके बाद) लोगों में किसी तरह की घबराहट नहीं थी . बिजली मंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोग संभावित सांप्रदायिक दंगों पर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन तमिलनाडु में यह नहीं होगा. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details