चेन्नई : तमिलनाडु में टीआरबी राजा को मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ दिलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. हाई प्रोफाइल वित्त मंत्री पीटीआर त्यागराजन को उनके पद से हटा कर एक लो-प्रोफाइल आईटी पोर्टफोलियो दिया गया है. हाई प्रोफाइल उद्योग मंत्रालय में थंगम थेनारासु की जगह अब टीआर बी राजा लेंगे. राज्य के सूचना मंत्री समनाथन को तमिल विकास विभाग का मंत्रालय दिया गया है. एसए नासिर की जगह मनो थंगराज नए डेयरी विकास मंत्री होंगे.
पीटीआर त्यागराजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, मैं आभारी हूं कि सीएम स्टालिन ने अब मुझे सूचना प्रौद्योगिकी का पोर्टफोलियो सौंपा है जो वैश्विक रूप से आज निवेश और नौकरी-सृजन के लिए नंबर वन उद्योग है. हम जानते हैं कि प्रौद्योगिकी भविष्य को आकार देती है. त्यागराजन का हाल में ही में एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए सुने गए कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन सरकार के सत्ता संभालने के बाद खूब पैसा बना रहे हैं.