तिरुपुर :तमिलनाडु में एक व्यवसायी ने दीपावली बोनस के रूप में अपने 15 कर्मचारियों को रॉयल एनफील्ड बुलेट दी है. बिजनेसमैन शिवकुमार ने ड्राइवर से लेकर मैनेजर तक सभी को बिना किसी फर्क के दोपहिया वाहन बोनस के रूप में दिए हैं.
शिवकुमार 20 साल से अधिक समय से कोटागिरी क्षेत्र में बसे हुए हैं. यहां उन्होंने एक संपत्ति खरीदी है और फूलगोभी, गाजर, चुकंदर, स्ट्रॉबेरी आदि फल और सब्जियों की खेती में लगे हुए हैं. शिवकुमार को हर साल दीपावली के दौरान अपने कर्मचारियों को आश्चर्य के रूप में विशेष उपहार देने की आदत है.
उन्होंने अपने कार ड्राइवर से लेकर एस्टेट मैनेजर तक 15 कर्मचारियों को चुना और उनकी पसंद की गाड़ियों को जानने के बाद उन्होंने रॉयल एनफील्ड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, यामाहा रे स्कूटर जैसी 15 गाड़ियां बुक करके उन्हें दीपावली बोन्ज़ा के रूप में दी हैं.