कोयंबटूर : तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई (Tamil Nadu BJP chief K Annamalai) ने शहर के अन्नामलाई प्राइवेट कॉलेज के समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त चावल योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी.
तमिलनाडु : राशन की दुकान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लगा दी पीएम मोदी की तस्वीर - राशन की दुकान पर लगा दी पीएम मोदी की तस्वीर
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक राशन की दुकान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के द्वारा पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने का वीडियो वायरल हो गया है. राशन की दुकान प्रदेश सरकार के नियंत्रण में होने की वजह से घटना से हड़कंप है.
इसी क्रम में उन्होंने कोयंबटूर निगम के पूर्वी क्षेत्र में गोल्डविंस दुरईसामी नगर की राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) की फोटो को टांग दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. खास बात यह है कि राशन की दुकान राज्य सरकार के नियंत्रण में है. वहीं राशन की दुकान में करुणानिधि और सीएम एमके स्टालिन की तस्वीरें पहले से ही लगी हुई हैं. फिलहाल पीएम मोदी की तस्वीर लगाने की घटना से हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: स्टालिन सरकार ने किया राज्यपाल की टी पार्टी का बहिष्कार