चेन्नई : तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने डीएमके और राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर तीखा प्रहार किया. अन्नामलाई के कहा कि सीएम की पत्नी मंदिरों में जाती हैं, और वहां पर पूजा भी करती हैं, इस पर न तो सीएम और न ही डीएमके को कोई आपत्ति है, लेकिन जब यही काम राज्य के दूसरे लोग करते हैं, तो डीएमके उन्हें ऐसा नहीं करने देती है.
अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है जब सीएम की पत्नी पूजा करने के लिए मंदिरों में जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री स्टालिन की पत्नी मंदिरों में जाती हैं, तो उनका स्वागत राज्य के मंत्री करते हैं, वे उन्हें रिसीव करते हैं, फिर जब आम हिंदू मंदिरों में जाते हैं, तो उनका रवैया क्यों बदल जाता है. वे उन पर पाबंदियां लगाते हैं, उन्हें पूजा करने नहीं देते हैं, मंदिरों की जमीन पर कब्जा किया जाता है, दैनिक गतिविधियों में वे हस्तक्षेप करते हैं.
अन्नामलाई ने नीट परीक्षा को लेकर भी डीएमके पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके को लगता है कि सबकुछ सिनेमा है. अन्नामलाई ने कहा कि ऐसे समय में जबकि स्टालिन की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं, उन्होंने कहां से डिग्री प्राप्त की है, और ऐसे लोग शिक्षा में मेरिट की बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर कौन लोग सवाल उठा रहे हैं, तमिलनाडु के छात्रों से नीट को स्वीकार कर लिया है, हां, आप हस्ताक्षर कैंपेन चलाना चाहते हैं, तो हम भी ऐसा कर सकते हैं, दो करोड़ लोगों का सिग्नेचर हम भी जमा कर लेंगे, लेकिन इससे हासिल क्या होगा. भाजपा नेता ने कहा कि डीएमके के पास अपना काम दिखाने को कुछ नहीं है, कोई उपलब्धि नहीं है, उदयनिधि जीरो के बदले अंडा दिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि अंडा जीरो जैसा नहीं होता है, बल्कि ओवल शेप का होता है, उन्हें यह सब पता नहीं है.
ये भी पढ़ें : Sanatana Dharma Controversy: डेंगू, मलेरिया और मच्छर जैसी है डीएमके, राज्य से उखाड़ फेंकने की जरूरत: बीजेपी