चेन्नई (तमिलनाडु) :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार की सभी परीक्षाओं को क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों के छात्रों को समान अवसर मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की परीक्षा आयोजित करने के केंद्र के इस साल अप्रैल में लिए गए फैसले का भी स्वागत किया. स्टालिन ने सोमवार को एक वीडियो श्रृंखला 'अनगलिन ओरुवन' में कहा कि हमें केंद्र सरकार की सभी परीक्षाओं को सभी क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठानी होगी.
उन्होंने कहा कि यह जल्द ही होना चाहिए. डीएमके लंबे समय से संसद, राज्य विधानमंडल और जन मंचों पर इसकी मांग करता रहा हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से ना केवल तमिलनाडु के युवाओं को बल्कि कई अन्य भारतीय राज्यों के युवाओं को अपनी संबंधित भाषा में परीक्षा देने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि केवल हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा लेकर छात्रों के अवसर को कम नहीं किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सीएपीएफ परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. यह एक सकारात्मक कदम है.