दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल में नवजात का शव मिलने का मामला : 10वीं के छात्र से गर्भवती हुई थी छात्रा - 11वीं की कक्षा छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

तमिलनाडु के कुड्डालोर के पास भुवनागिरी में एक नवजात का शव मिला. जांच में सामने आया कि 10वीं की छात्रा के साथ संबंध के चलते 11वीं की छात्रा गर्भवती हुई. स्कूल के शौचालय में उसने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को झाड़ी में फेंक दिया.

11th Grade Girl gave birth to child
स्कूल में नवजात का शव मिलने का मामला

By

Published : Sep 6, 2022, 3:16 PM IST

कुड्डालोर : तमिलनाडु के भुवनागिरि स्थित एक सरकारी स्कूल के शौचालय के पास नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. घटना दो अगस्त की है. 500 से अधिक छात्रों वाले स्कूल में ऐसी घटना से सब हैरान रह गए. छात्रों ने इसकी सूचना शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को दी.

इसके बाद इंस्पेक्टर सरस्वती और सब इंस्पेक्टर संतोष मौके पर पहुंचे और जांच की. बाद में पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्कूल परिसर में नवजात का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जांच में सामने आया है कि इसी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है (11th Grade Girl gave birth to child). छात्रा ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया और स्कूल की परिधि की दीवार के पास एक झाड़ी में फेंक दिया. जांच के दौरान पता चला है कि प्रेग्नेंसी की वजह 10वीं क्लास का छात्र था.

पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक लड़की की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. चूंकि दोनों छात्रों की आयु 18 वर्ष से कम है और कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस इस बात को लेकर असमंजस में है कि मृत बच्चे को न्याय दिलाने के लिए कौन और क्या कार्रवाई करे.

पढ़ें- अस्पताल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, बिना बताए चली गई मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details