कुड्डालोर : तमिलनाडु के भुवनागिरि स्थित एक सरकारी स्कूल के शौचालय के पास नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. घटना दो अगस्त की है. 500 से अधिक छात्रों वाले स्कूल में ऐसी घटना से सब हैरान रह गए. छात्रों ने इसकी सूचना शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को दी.
इसके बाद इंस्पेक्टर सरस्वती और सब इंस्पेक्टर संतोष मौके पर पहुंचे और जांच की. बाद में पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्कूल परिसर में नवजात का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जांच में सामने आया है कि इसी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है (11th Grade Girl gave birth to child). छात्रा ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया और स्कूल की परिधि की दीवार के पास एक झाड़ी में फेंक दिया. जांच के दौरान पता चला है कि प्रेग्नेंसी की वजह 10वीं क्लास का छात्र था.