हैदराबाद : शहर में सोने के आभूषणों की दुकान शनिवार सुबह खुली ही थी कि उसी समय सूट पहने और अधिकारी जैसे दिखने वाले कुछ लोग दुकान में घुस गए. आनन-फानन में उन्होंने कहा कि सोने की खरीद में अनियमितता हो रही है.
उन्होंने इस तरह हंगामा किया जैसे वे कुछ चेक कर रहे हों. कुछ देर बाद वे सोना लेकर बिना कोई सूचना दिए वहां से यह कहकर निकल गए कि वे 1.7 किलो सोने से जुड़ा टैक्स नहीं चुकाने पर यह सोना जब्त कर रहे हैं. ये सब देखकर ऐसा लगता है जैसे तमिल स्टार हीरो सूर्या की गैंग फिल्म का कोई सीन सही से देख रहे हों. जी हां, आज हैदराबाद के एक ज्वैलरी शॉप में ठीक वैसा ही सीन दोहराया गया (Robbery in Hyderabad jewellery shop).
पुलिस के मुताबिक हैदराबाद शहर के व्यस्ततम मोंडा बाजार में बालाजी ज्वैलरी की दुकान है. शनिवार सुबह इस दुकान में पांच लोग आए. अधिकारियों की तरह सूट-जूते पहने इन लोगों ने दुकान के कर्मचारियों को सोने की खरीद में अनियमितता होने की बात कही.
दुकान में सोने की जांच करने के बाद. आखिर में उन्होंने कहा कि 1.7 (1700 ग्राम) किलो सोने के लिए कोई टैक्स नहीं दिया गया है. इसलिए वे उस सोने को जब्त कर रहे हैं. वे बिना कोई नोटिस दिए वहां से गोल्डन बिस्किट ले गए.
उस दुकान के मालिक मधुकर बावर, अपने घर महाराष्ट्र गए थे, इस कारण आज दुकान की देखरेख उनके रिश्तेदार कर रहे थे. उन्होंने घटना की सूचना दुकान के मालिक को दी. मामले की जानकारी होने पर उन्होंने इलाके की अन्य ज्वेलरी की दुकानों के मालिकों को बताया कि आईटी अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है. लेकिन उन्हें शक हुआ जब उन्होंने कहा कि आईटी अधिकारी इस तरह आकर निरीक्षण नहीं करेंगे और वे पहले सिर्फ नोटिस देंगे.