वाराणसी: काशी में श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का आयोजन किया गया है. इससे उत्तर और दक्षिण के संबंधों, संस्कार और संस्कृतियों को और भी ज्यादा प्रगाढ़ किया जा सके. इस संबंध की नीव और भी मजबूत होने जा रही है. क्योंकि, काशी को तमिल की ओर से एक बेहद ही खास सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात न सिर्फ पूर्वांचल के लोगों के लिए मददगार बनेगी, बल्कि काशी में एक नई सुविधा का विकास भी करेगी.
पूर्वांचल में मेडिकल का हब बन चुके वाराणसी में श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट द्वारा शंकर नेत्रालय (Shankar Netralaya to be built in Varanasi) की सौगात मिलने जा रही है. जिसका वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भूमि पूजन कर सकती हैं. बतादें, इससे लोगों को बेहतर और उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. अस्पताल खोलने के लिए श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट (Sri Kanchi Kamakoti Medical Trust) द्वारा अलग-अलग विभागों से अस्पताल खोलने के लिए एनओसी लिया जा रहा है. इसी क्रम में ट्रस्ट ने चिकित्सा विभाग से भी एनओसी ली है. इस बारे में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल के लिए एक एनओसी अप्लाई की गई है. जिसे कुछ शर्तों के साथ दिया गया है, ताकि वह मानक के अनुरूप मेडिकल से संबंधित कार्यों का संपादन कर सकें. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर यदि तमिल की संस्था काशी में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का विस्तार करती है, तो उससे न सिर्फ संबंधों में और मधुरता आएगी, बल्कि यहां की जनता को भी बड़ा लाभ मिलेगा. पढ़ें-सुस्त पड़ा कबीरचौरा को चमकाने का प्लान, कबीर की झोपड़ी में नहीं गूंजी अमृतवाणी
हरिहरपुर में एक साल में यह अस्पताल बनकर करके तैयार हो जाएगा. जहां पर ओपीडी से लेकर भर्ती और ऑपरेशन तक की सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी. यह अस्पताल 250 बेड का होगा. यहां पर आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध होंगी. इस अस्पताल के लिए रिंग रोड के किनारे हरिहरपुर इलाके में जमीन भी देखी गई है. यह अस्पताल करीब ढाई एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा. काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पर आएंगी. जहां वह 4 दिसंबर को बीएचयू में आयोजित सेमिनार में शामिल होंगी. इसके साथ ही शंकर नेत्रालय (Tamil gift to Kashi residents Shankar Netralaya) का भूमि पूजन करेंगी और उसके बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
पढ़ें-कहीं मेकअप, आपकी आंखों की खूबसूरती को न कर दे बर्बाद