दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tamil film star Jeeva reached Raipur: तमिल फिल्म स्टार जीवा रायपुर पहुंचे, चोट के चलते कल मैच में नहीं खेल पायेंगे जीवा - एक्टर जीवा रायपुर पहुंचे

रायपुर में शनिवार से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है. राजधानी में कर्नाटका बुलडोजर, चेन्नई राइनोस और बंगाल टाइगर की टीमें पहुंच गई हैं. कर्नाटक बुलडोजर और चेन्नई राइनोज की टीम मीडिया से रुबरु हुई. इस बीच चेन्नई राइनोस के ऑल राउंडर प्लेयर और एक्टर जीवा रायपुर पहुंचे, उनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

Tamil film star Jeeva reached Raipur
तमिल फिल्म स्टार जीवा रायपुर पहुंचे

By

Published : Feb 17, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:47 PM IST

तमिल फिल्म स्टार जीवा से खास बातचीत

रायपुर: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत से पहले सीसीएल से जुड़े सेलिब्रिटीज के रायपुर आने का सिलसिला जारी है. इस बीच बंगाल टाइगर्स, कर्नाटका बुलडोजर्स और चेन्नई राइनोस की टीमें रायपुर पहुंच गई हैं. शनिवार 18 फरवरी को चेन्नई का मुकाबला मुम्बई हीरोज से होना है. इस बीच चेन्नई राइनोस के ऑल राउंडर प्लेयर और एक्टर जीवा रायपुर पहुंचे हैं. इटीवी भारत ने चेन्नई के स्टार जीवा से खास बातचीत की...


सवाल: रायपुर आकर आपको कैसा लग रहा है ?
जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है, रायपुर बहुत सुंदर शहर है और हम बहुत एक्साइटेड हैं. यहां दूसरा बड़ा इवेंट हो रहा हैं. हम सभी बहुत खुश हैं.


सवाल: चेन्नई पहले भी चैंपियन रह चुकी है, इस बार की क्या तैयारी है ?
जवाब: हमारी तैयारी बहुत अच्छे से चल रही है. सभी प्लेयर अच्छा खेल रहे हैं. सभी यंगस्टर्स हैं, सभी अच्छा खेलते हैं. दो बार हम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग जीत चुके हैं और एक बार रनरअप रह चुके हैं.


सवाल: रणवीर सिंह के साथ आपने 83 मूवी में काम किया, कैसा एक्सपीरियंस रहा है आपका ?
जवाब: रणवीर सिंह बहुत अच्छे इंसान के साथ अच्छे एक्टर हैं. उनकी फिल्म मुझे बहुत पसंद है, मैं उनका फैन हूं. उनके साथ काम करने की एक सुंदर यात्रा थी. एक साल हम क्रिकेट से जुड़े हुए थे. हमें अच्छा क्रिकेट एक्सपोजर मिला. हम धर्मशाला में और लंदन में 3 महीने थे, बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा.

यह भी पढ़ें:Celebrity Cricket League 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का ये है शेड्यूल, जानिए कहां कब कब होंगे मुकाबले ?

सवाल: आजकल लोगों को साउथ की मूवीज ज्यादा पसंद आ रही है, एक तरफ बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट भी होता रहता है, इसे कैसे देखते हैं ?
जवाब: ऐसा नहीं है, बॉलीवुड में भी अभी पठान मूवी चली है, जिसने 1000 करोड़ रुपए बनाए हैं. अच्छा कंटेंट और टाइमिंग भी जरूरी है. साउथ की सभी मूवी नहीं चलती, साउथ से 500 फिल्में रिलीज होती हैं, तो 5 फिल्म ही हिट होती है. साउथ की फिल्मों में भावनात्मक पहलू ज्यादा होते हैं. चमक धमक से हटकर जमीन से जुड़ी स्टोरी होती है और सभी इससे रिलेट भी करते है. साउथ में ऑल क्लास फिल्में बनाई जाती हैं. इसके साथ ही डबिंग इंडस्ट्रीज भी काफी अच्छी है, उस वजह से हमें रिकॉग्निशन मिल पाता है.


सवाल: टीम में आप किस तरह की भूमिका निभा रहे हैं ?
जवाब: मैं ऑल राउंडर हूं, बैटिंग और बॉलिंग दोनों करता हूं. लेकिन इस समय मेरे हाथ में चोट है. इसलिए मैं कल होने वाले मैच में नही खेल पाऊंगा, लेकिन अगले मैच में मैं खेल पाऊंगा.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details