दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इरिडियम कारोबार में निवेश के नाम पर तमिल अभिनेता से 1.8 करोड़ रुपए की ठगी - tamil Actor Vignesh

तमिल अभिनेता विग्नेश (tamil Actor Vignesh) ने पुलिस को शिकायत दी है कि 'इरिडियम कारोबार' के नाम पर उनसे 1.8 करोड़ रुपए की ठगी की गई. पढ़ें पूरी खबर

tamil Actor Vignesh
तमिल अभिनेता विग्नेश

By

Published : Mar 22, 2022, 10:53 PM IST

चेन्नई :तमिल अभिनेता विग्नेश (Actor Vignesh) ने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की है कि 'इरिडियम कारोबार' में निवेश के नाम पर उनसे 1.81 करोड़ रुपये की ठगी की गई. लोकप्रिय तमिल अभिनेता विग्नेश ने सोमवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, 'मैंने मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर भारती राजा की किलाकू सीमाईली, पसुम्पोन समेत कई तमिल फिल्मों में काम किया है. मैं 30 साल से अपने दम पर सिनेमा में काम कर रहा हूं. मेरी दुकान के एक किराएदार रामप्रभु ने मुझसे दोस्ती की. उनके साथ हथियारों वाले सुरक्षाकर्मी थे, वह हूटर वाली गाड़ी में चलते थे, इसलिए मुझे लगा कि वह कोई वीआईपी होंगे.'

गन प्रोटेक्शन क्यों :विग्नेश का कहना है कि जब उन्होंने पूछा की गन प्रोटेक्शन क्यों तो बताया कि 'उन्होंने इरिडियम पदार्थ लिया और केंद्र सरकार की मदद से ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी को बेच दिया, जिसकी कीमत 3 लाख करोड़ रुपये है इसलिए सरकार ने पुलिस सुरक्षा दी है.' रामप्रभु ने कहा कि वह कानूनी रूप से इरिडियम बेचने का धंधा कर रहे हैं. इसमें निवेश करने वालों को कई गुना ज्यादा मुनाफा होगा. विग्नेश का कहना है कि रामप्रभु की बातों में आकर वह चेन्नई के एक होटल और विरुधुनगर इलाके के एक फार्म हाउस में बैठकों में शामिल हुए. इसमें इरिडियम की बिक्री के बारे में बताया गया. उनका कहना है कि इसमें एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और कई प्रमुख हस्तियों ने भी भाग लिया, इस पर उन्हें लगा कि रामप्रभु ने जो कहा वह सच है. रामप्रभु ने यह भी कहा कि वे यह कारोबार भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से कर रहे हैं.

1.81 करोड़ रुपये का नुकसान :तमिल अभिनेता विग्नेश का कहना है कि 'उसने कहा आप 5 करोड़ रुपए दोगे तो मैं आपको 500 करोड़ रुपए वापस कर दूंगा. उसकी बात पर भरोसा करते हुए मैंने बैंक खाते और दोस्तों से कर्ज लेकर 1.81 करोड़ रुपये दिए. इसके बाद वह मुझसे बात करने से बचने लगा. आमने-सामने की बैठक के दौरान कहा कि कंटेनर लॉरी से 500 करोड़ रुपये आ रहे हैं और आते ही डिलीवर कर दिए जाएंगे. बाद में कई लोगों से पता चला कि उसने पैसे वापस नहीं किए.' इस बीच तमिलनाडु पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में रामप्रभु को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

तमिल अभिनेता विग्नेश का कहना है कि मेरे जैसे करीब 500 लोग जानते हैं कि रामप्रभु मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल था. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि इरीडियम प्लैटिनम समूह की बहुत ही कठोर और महंगी धातु है. कथित इरिडियम खनन कारोबार में निवेश के नाम पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. फिल्म निर्माता विपुल शाह और उनके कारोबारी साझेदार से भी पांच करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था.

पढ़ें- रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 2 करोड़ 40 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details