लखनऊ : विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में भले ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो, लेकिन इस पूरे मामले में अब भी कई और खुलासे होने बाकी हैं. पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. फुटेज देखने के बाद कई अन्य जानकारियां सामने आई हैं. इस पूरे मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से भी पूछताछ की जाएगी. इसके लिए आज विकास किशोर को पुलिस की ओर से नोटिस जारी होगी. पुलिस पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि विनय श्रीवास्तव की हत्या से पहले शाम करीब 7:30 बजे विकास किशोर की बात अजय से फोन पर हुई थी. जिस समय मंत्री के बेटे व अजय के बाद बात हो रही थी. सभी मंत्री के आवास पर ही मौजूद थे और विकास दिल्ली पहुंच चुका था.
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल मंत्री के बेटे का आवास था और यहीं पर विकास किशोर अधिकतर रहता था. जिस पिस्टल से हत्या हुई है वह भी विकास किशोर की है. ऐसे में विकास किशोर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी की जाएगी. दूसरी ओर विनय श्रीवास्तव के घरवाले लगातार इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से करने की मांग कर रहे हैं. विनय श्रीवास्तव के परिजन मंत्री के बेटे विकास किशोर को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि घटना शुक्रवार सुबह 4:08 से लेकर 4:10 के बीच हुई है. सीसीटीवी फुटेज में अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम के साथ सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी भी मौके पर मौजूद है. घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी अंकित वर्मा, अजय रावत शमीम को जेल भेज दिया है. अब जब सीसीटीवी फुटेज में बंटी व सौरभ भी नजर आए हैं तो उनसे भी पुलिस पूछताछ होगी. हालांकि पुलिस का कहना है कि विनय के दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह और बंटी वारदात से पहले ही मौके से चले गए थे.
आखिर क्यों विनय को साथ नहीं ले गया विकास किशोर, क्यों घर पर छोड़ गया पिस्टल, भाई ने उठाए गंभीर सवाल