नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफगानिस्तान दौरे पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. एनआईए के एक शीर्ष अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि काबुल जाने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि हालांकि अभी काबुल के लिए कोई उड़ान नहीं है.
अधिकारी ने कहा कि एनआईए टीम एमएचए से मंजूरी मिलते ही टीम काबुल का दौरा करेगी. इससे पहले Covid19 संकट के कारण NIA का दौरा रोक दिया गया था. यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि एनआईए द्वारा भारत के बाहर किए गए आतंकवादी हमले के लिए मामला दर्ज करने का यह पहला उदाहरण है. भारत के बाहर के मामलों की जांच करने के लिए एनआईए के अधिकार क्षेत्र को एनआईए अधिनियम में हालिया संशोधन के बाद बढ़ा दिया गया है.
केंद्रीय एजेंसी को अब भारत के बाहर भारतीय नागरिकों को प्रभावित करने या भारत के हितों को प्रभावित करने वाले आतंकवादी हमलों की जांच करने का अधिकार है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल 25 मार्च को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है. हमले में मारे गए 27 लोगों में से एक भारतीय भी शामिल था.
यह भी पढ़ें-फिल्मी हस्तियों ने अफगानिस्तान के लिए दुआ की: ईश्वर उन्हें इन फासीवादियों का सामना करने की शक्ति दें
भारतीय दंड संहिता और आतंकवाद विरोधी कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त गुरुद्वारे में करीब 150 लोग मौजूद थे. आतंकी हमले में तियान सिंह नाम का एक भारतीय नागरिक मारा गया. खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी.