नई दिल्ली : तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तेजी से कब्जा किया है. अमेरिकी सेना के होते हुए काबुल में जिस तरह से अफगान राष्ट्रीय रक्षा, सुरक्षा बलों (ANDSF) या नियमित अफगानिस्तान सरकार के सैनिकों और पुलिस बलों ने आत्मसमर्पण किया वह चौंकाने वाला है. लेकिन इसके पीछे तालिबान की रेड यूनिट की ताकत है.
युद्ध से तबाह देश के विभिन्न प्रांतों में जमीन पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, तालिबान के हमलों का नेतृत्व 'सारा खेता' (पश्तो में 'रेड यूनिट') विशेष बल के सदस्यों ने किया. इस यूनिट की ओर से तालिबान में शामिल होने के लिए खासा प्रचार किया जाता है. अफगान युवाओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की जाती है. 'रेड यूनिट' के लड़ाके युद्ध की पोशाक पहने हुए बेहतर प्रशिक्षित होते हैं. यही नहीं इनके पास बेहतर वाहन, आधुनिक हथियार और अन्य सैन्य उपकरण भी होते हैं.
लाल हेड-बैंड, कोहनी गार्ड, घुटने के पैड, विशेष दस्ताने, सीने को गोली लगने से बचाने वाली जैकेट और ज्यादातर पाकिस्तान निर्मित 'चीता' स्नीकर्स पहने हुए ये लड़ाके नियमित रूप से तालिबान के अन्य पैदल सैनिकों में शामिल हो जाते हैं.
अमेरिकी हथियारों का करते हैं इस्तेमाल
उनके हथियारों और लड़ाकू उपकरणों में अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन (US-made M4 carbines), कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें (Kalashnikov assault rifles), टोकरेव पिस्तौल (Tokarev pistols), लाइट मशीन गन (light machine guns), नाइट विजन उपकरण (night-vision equipment) और लेजर पॉइंटर्स (laser pointers) शामिल हैं. वे विमान भेदी तोपों का उपयोग करने के लिए भी जाने जाते हैं.
अधिकांश ऑपरेशनों में, 'रेड यूनिट' स्नाइपर्स और कमांडो को नियुक्त करता है जो नियमित तालिबान पैदल सैनिकों की मदद करने के लिए पहले से ही लक्ष्य तय कर लेते हैं.