नई दिल्ली :अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने ऑडियो जारी कर अपनी मौत की खबरों का खंडन किया है. बरादर ने सोमवार को एक ऑडियो बयान में स्पष्ट किया कि वह जीवित हैं और ठीक हैं. उन्होंने अपनी मौत की खबरों को झूठ बताया.
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने मुल्ला बरादर की मौत की खबरों को खारिज किया है. शाहीन ने एक ट्वीट में कहा, 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर अखुंद ने एक ऑडियो संदेश में उन सभी दावों को खारिज कर दिया है कि एक संघर्ष में उनकी मौत हो गई. उनका कहना है कि यह झूठ और निराधार है.
स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, तालिबान के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने एक ऑडियो संदेश में उनकी मृत्यु या घायल होने की खबरों का खंडन किया है.
अफगानिस्तान के सरकारी मीडिया संस्थान टोलो न्यूज ने कहा कि तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम का ट्वीट तालिबान के बीच झड़पों में बरादार के घायल होने या मारे जाने की खबरों के बाद आया है.
बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मुल्ला बरादर काबुल में एक आंतरिक संघर्ष में घायल हो गए थे, जबकि कुछ अन्य ने बताया था कि संघर्ष में उनकी मौत हो गई है.