काबुल : राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के बाद देश से लोगों को निकालने के लिए संघर्ष करते हुए अमेरिकी सेना ने सोमवार को अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया, जहां अशांति फैलने के व्यापक भय के बीच चरमपंथी शांति दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं.
पश्चिम समर्थित सरकार के पतन और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से चले जाने के बाद तालिबान रविवार को राजधानी में घुस गया और इसके साथ ही दो दशक के उस अभियान का आश्चर्यजनक अंत हो गया, जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगियों ने देश को बदलने की कोशिश की थी.
तालिबान के क्रूर शासन की वापसी के डर के बीच हजारों अफगान नागरिक हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से देश छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सैकड़ों लोग सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं जब अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के लिए हवा में गोलियां दागी.