दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत समेत सभी देशों संग अच्छे संबंध चाहते हैं : तालिबान - अफगानिस्तान की भूमि

पाकिस्तान के एआरवाई समाचार चैनल ने बुधवार को तालिबान के प्रवक्ता जुबिउल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा कि समूह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. उन्होंने संकल्प लिया कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा.

तालिबान के प्रवक्ता
तालिबान के प्रवक्ता

By

Published : Aug 27, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 1:14 AM IST

इस्लामाबाद : तालिबान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि समूह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. उन्होंने संकल्प लिया कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा. तालिबान के प्रवक्ता जुबिउल्लाह मुजाहिद ने यह भी कहा कि समूह जिसके हाथ में अब अफगानिस्तान की बागडोर है वह भारत को क्षेत्र में एक अहम हिस्सा मानता है.

पाकिस्तान के एआरवाई समाचार चैनल ने बुधवार को मुजाहिद के हवाले से कहा, 'हम क्षेत्र के एक अहम हिस्से भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. हमारी आकांक्षा है कि भारत अफगान लोगों के हितों के अनुरूप अपनी नीति तैयार करे.'

अमेरिकी सैनिकों की वापसी से दो सप्ताह पहले, 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था.

अफगानिस्तान में 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' और 'इस्लामिक स्टेट' के पुन: सिर उठाने की आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में मुजाहिद ने कहा, 'हमने पहले भी कहा है कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं करने देंगे. हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट है.'

पढ़ें - बाइडेन प्रशासन ने किया अफगानों से 'धोखा', तालिबान को सौंप दी अमेरिका के मददगारों की लिस्ट!

चैनल के मुताबिक मुजाहिद का यह कहना था कि पाकिस्तान और भारत को लंबित मुद्दों का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठना होगा क्योंकि ये दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 1:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details