गया :बिहार के गया में समाज का तालिबानी आदेश सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक प्रेमी जोड़ा ने मंदिर में एक दूसरे से शादी कर ली, जो समाज को रास नहीं आया. ये बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और सजा के तौर पर दोनों को जमकर पीटा गया, बाल काटे गए और गांव से भाग दिया गया. साथ ही, दोबारा गांव में वापस न आने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया
क्या है हैवानियत की पूरी कहानी :यह पूरा वाक्या गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का है. गांव के ही युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों बालिग हैं, इसलिए मंदिर में जाकर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. बुधवार को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. लेकिन यह शादी गांव के ही कुछ लोगों को नागवार गुजरी. दोनों को पकड़ कर पंचायत लगाई गई.
प्रेमी जोड़े को गांव छोड़ देने का फरमान : भरी पंचायत में दोनों प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की गई. इससे भी लोगों का मन नहीं भरा तो दोनों के बाल काटे गए और एक दूसरे को सिंदूर भी लगवाया. इसके बाद दोनों को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया गया. इस दौरान गांव के कई युवा और महिलाएं तमाशा देखते रहे. दोनों को धमकी भी दी गई कि अगर लड़की गांव में वापस लौटे तो उसके पिता को सजा दी जाएगी. साथ ही, लड़कि के पिता से कहा गया कि वो अपनी बेटी को घर में नहीं रहने दे.
'लड़की गांव में लौटी तो पिता को सजा..' : इस दौरान प्रेमी जोड़े ने लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी न सुनी. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में एक युवक को कहते सुना जा सकता है कि, 'सुन लो भाइयों.. यह लड़की अब गांव कभी नहीं लौटेगी, यदि लौटी तो उसके पिता को भी सजा दी जाएगी.' इस पर सभी लोग ताली बजाना शुरू कर देते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तारः घटना के बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने गांव के महेंद्र मांझी, प्रकाश भुइया, धनंजय कुमार समेत अन्य को आरोपी बनाया है. पीड़िता ने बताया कि ''हमारे साथ मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई.'' फिलहाल दोनों प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
"आमस थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव में प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने और भीड़ लगाकर सजा देने की घटना सामने आई है. प्रेमी जोड़े को सुरक्षित थाना लाया गया है. दोनों बालिग हैं और मंदिर में शादी रचाई है. इसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष आमस