नई दिल्ली:तालिबान बलों ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है. अभी तक अफगानिस्तान में पंजशीर में तालिबान का कब्जा नहीं हो पाया था.
इस बारे में तालिबान के एक कमांडर ने कहा कि सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से, हम पूरे अफगानिस्तान को नियंत्रण में ले चुके हैं. संकट पैदा करने वालों को हरा दिया गया है और पंजशीर अब हमारे कब्जे में है. इससे पहले भी तालिबान ने दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर के काफी बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है, लेकिन तब भी पंजशीर के लड़ाकों ने इस दावे को खारिज कर दिया था.