दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजशीर घाटी पर भी तालिबान ने किया कब्जा - रिपोर्ट - have taken full control of afghanistan

तालिबान बलों ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Sep 4, 2021, 1:46 AM IST

नई दिल्ली:तालिबान बलों ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है. अभी तक अफगानिस्तान में पंजशीर में तालिबान का कब्जा नहीं हो पाया था.

एएनआई का ट्वीट.

इस बारे में तालिबान के एक कमांडर ने कहा कि सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से, हम पूरे अफगानिस्तान को नियंत्रण में ले चुके हैं. संकट पैदा करने वालों को हरा दिया गया है और पंजशीर अब हमारे कब्जे में है. इससे पहले भी तालिबान ने दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर के काफी बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है, लेकिन तब भी पंजशीर के लड़ाकों ने इस दावे को खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, चार सितंबर को होगा एलान

इस बीच अफगानिस्तान के अपदस्थ उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे कहीं नहीं भागे हैं. उन्होंने कहा कि पंजशीर से भागने की अफवाह फैलाई जा रही है. हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक मुश्किल स्थिति में हैं. हम तालिबान द्वारा आक्रमण को झेल रहे हैं.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि प्रतिरोध जारी है और जारी रहेगा. मैं यहां अपनी मिट्टी के साथ, अपनी मिट्टी के लिए और इसकी गरिमा की रक्षा के लिए हूं. उनके बेटे, इबादुल्ला सालेह ने मैसेज भेजकर इस बात से इनकार किया कि पंजशीर तालिबान के कब्जे चला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details