दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Taliban diplomat training : तालिबान राजनयिक भारत में लेंगे प्रशिक्षण, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारी नीति में परिवर्तन नहीं - Ministry of Foreign Affairs of the Taliban

भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) के रिसोर्स सेंटर है जहां दुनिया भर के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोग प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इसी तरह के एक पाठ्यक्रम में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के हिस्सा लेने की बात सामने आई है. यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से ऑन लाइन संचालित होना है.

Taliban diplomat training
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 15, 2023, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारी पहली बार भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) के तहत आयोजित एक ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है. पाठ्यक्रम तीन दिनों का है. जो 14 से 17 मार्च के बीच पूरा हो जायेगा. ITEC विदेश मंत्रालय का प्रमुख रिसोर्स सेंटर है. हालांकि, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों कहा कि यह काबुल में तालिबान सरकार के प्रति नई दिल्ली की नीति में बदलाव को नहीं दर्शाता है.

वर्तमान में, भारत सरकार की काबुल में आधिकारिक राजनयिक उपस्थिति नहीं है, लेकिन जुलाई 2022 में, भारत ने काबुल में अपने दूतावास को 'तकनीकी मिशन' के रूप में फिर से खोल दिया. नई दिल्ली में मौजूदा दूतावास अफगान अधिकारियों द्वारा चलाया जाता है जो पूर्व अशरफ गनी द्वारा संचालित सरकार का हिस्सा थे. तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के एक कथित रूप से लीक हुए पत्र के अनुसार, आज से शुरू हो रहे चार दिवसीय पाठ्यक्रम का संचालन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-कोझिकोड द्वारा किया जा रहा है.

पढ़ें : जर्मनी से 2 साल की बच्ची को वापस लाने के लिए गुजराती दंपती जगह-जगह धक्का खाने पर मजबूर

जब काबुल में लोकतांत्रिक सरकार सत्ता में थी भारत सरकार अफगान राजनयिकों को प्रशिक्षित कर चुकी है. 2010 की शुरुआत में, भारत सरकार अफगान लोक सेवकों के लिए 600 से अधिक वार्षिक ITEC प्रशिक्षण छात्रवृत्ति प्रदान कर रही थी. बाद में 2018 में, भारत और चीन ने संयुक्त रूप से 10 अफगान राजनयिकों को प्रशिक्षित किया. फरवरी 2022 में, ITEC ने भारत में फंसे 80 अफगान सैन्य कैडेटों को एक साल के अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम की पेशकश करके राहत प्रदान की थी. ये कैडेट पिछली लोकतांत्रिक सरकार का हिस्सा थे.

इस साल की शुरुआत में तालिबान ने भारत सरकार पर नई दिल्ली में एक प्रतिनिधि को तैनात करने की अनुमति देने के लिए जोर देना शुरू किया है. तालिबान शासन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बाल्खी एक प्रस्तावित उम्मीदवार थे. अफगान विदेश मंत्रालय के इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमेसी से लीक हुए पत्र से संकेत मिलता है कि तालिबान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी आईआईएम-कोझिकोड द्वारा आयोजित 'इमर्सिंग इन इंडियन थॉट्स' नामक पाठ्यक्रम में भाग लेंगे.

पढ़ें : Case of assault on migrant laborers in Tamil Nadu: कोयंबटूर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, हिंदू संगठन के सदस्य हैं आरोपी

ITEC वेबसाइट के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को भारत के आर्थिक वातावरण, नियामक पारिस्थितिकी तंत्र, सामाजिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक विरासत, कानूनी और के बारे में जानने का अवसर देना है. इसके साथ ही पाठ्यक्रम के माध्यम से पर्यावरणीय परिदृश्य, उपभोक्ता मानसिकता और व्यावसायिक जोखिम के बारे में भी जानकारी दी जाती है. आईटीईसी वेबसाइट के अनुसार, यह कार्यक्रम स्पष्ट अराजकता के भीतर छिपे हुए आदेश की गहरी समझ की सुविधा प्रदान करता है. जो विदेशी अधिकारियों को भारत के कारोबारी माहौल की गहरी समझ हासिल करने में मदद करेगा.

पढ़ें : Malik On Removing Z plus Security : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल बोले- 'शाह नहीं, जेड प्लस सुरक्षा घटाने के पीछे मोदी का दिमाग, चुप नहीं रहूंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details