करसोग:छोट पहाड़ी राज्या हिमाचल जितनी खूबसूरत यहां की वादियां हैं, उनता ही कठिन यहां जीन भी है.आजादी के 75 साल बाद भी हिमाचल के कई ऐसे में क्षेत्र हैं, जहां विकास तो छोड़िये मूलभूत सुविधाओं तक नहीं है. ऐसे ही एक दुर्गम क्षेत्र है मंडी जिले का तलैहन गांव, जहां आजादी के बाद पहली बस की सुविधा मिली है. अभी तक यहां के लोगों को पैदल ही मुख्य सड़क तक का लंबा सफर करना पड़ता था. लेकिन, बस की सुविधा मिलने से यहां के लोगों को काफी मदद मिलेगी.
लोगों ने इस अंदाज में मनाया जश्न:मंडी जिले के करसोग उपमंडल के तहत आने वाला तलैहन गंवा एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां आज तक बस की सुविधा नहीं थी. पहली बार इस गांव में एचआरटीसी की बस पहुंची है. बुधवार को जैसे ही बस इलाके में पहुंची तो क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे. उन्होंने बस के ड्राइवर और कंडक्टर का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एचआरटीसी प्रबंध निदेशक ने तत्तापानी से बिंदला तक की बस सेवा के रूट में विस्तार करते हुए इसे तलैहन तक करने के आदेश जारी किए थे. अब यहां पर लोगों को नियमित रूप से बस सुविधा मिलेगी.
बस की टाइमिंग: ये बस तत्तापानी से दोपहर 3 बजे चलेगी. बस थली, शाकरा और विंदला से होते हुए तलैहन पहुंचेगी. ये गांव बिंदला पंचायत के तहत आता है. ये पंचायत साल भर पहले ही सड़क सुविधा से जुड़ी है. जिसके बाद से स्थानीय जनता विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार बस चलाने की मांग कर रहे थे. बस सेवा की मांग को लेकर स्थानीय लोग फरवरी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से भी मिले थे.