पानीपत: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) लगातार देश के युवाओं को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के वेट लॉस करने की कहानी से प्रभावित होकर उन्हीं के जिले पानीपत का 110 किलो वजनी बच्चा नीरज की ही तरह बनने का सपना लेकर मेहनत(haryana boy inspired by neeraj chopra) कर रहा है. तीन महीने पहले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम के ग्राउंड में उतरा ये 14 साल का बच्चा अब तक अपना वजन 30 किलो घटा चुका है.
पानीपत के रहने वाले इस बच्चा का नाम कशिश हैजिसका सपना आगे चलकर देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताना है. खास बात ये है की स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान ही इस बच्चे को ट्रेनिंग दे रहे हैं. 3 महीने पहले कशिश का वजन 110 किलो हुआ करता था लेकिन काफी मेहनत के बाद उसने 30 किलो वजन घटाया है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब कशिश ने उनके शुरुआती दिनों की कहानी में ग्राउंड पर वेट लॉस करने की बात सुनी, तो वह नीरज चोपड़ा से प्रभावित होकर उन्हीं की तरह बनने की राह पर चल पड़ा.
नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेकर ये बच्चा नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान से मिला. 3 महीने बिना किसी छुट्टी के लगातार कशिश ने मेहनत कर अपने वजन को 3 महीने में 30 किलो तक कम कर लिया है. अभी बच्चे का लक्ष्य 10 किलो वजन कम करके नीरज चोपड़ा की तरह एक जेवलिन थ्रोअर बनने का है. इस बच्चे को ट्रेन कर रहे नीरज चोपड़ा के कोच जोगिंदर जागलान भी बच्चे की मेहनत से काफी प्रभावित हुए हैं. उनको कशिश के अंदर भी नीरज चोपड़ा की तरह ही एक जुनूनी बच्चा दिखाई देता है.