दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में हिंसा का राजस्थान में असर, भरतपुर के मेवात में इंटरनेट सेवा बंद, संभागीय आयुक्त के आदेश - नूंह हिंसा का असर भरतपुर राजस्थान में

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई पथराव और हिंसा के बाद आज भरतपुर के मेवात में भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया है. संभागीय आयुक्त ने जिले के कामां, पहाड़ी, सीकरी, नगर में बुधवार सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया. वहीं, अलवर जिले के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है.

भरतपुर के मेवात में इंटरनेट सेवा बंद
भरतपुर के मेवात में इंटरनेट सेवा बंद

By

Published : Aug 1, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 11:42 PM IST

भरतपुर.हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को दो गुटों के बीच पथराव और हिंसा के बाद अब भरतपुर के मेवात में भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर जिले के कामां, पहाड़ी, सीकरी, नगर में बुधवार सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के आदेश के अनुसार हरियाणा में हुए पथराव और हिंसा के बाद जिले के जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है. साथ ही सांप्रदायिक तनाव फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

संभागीय आयुक्त वर्मा ने आदेश में लिखा है कि शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जिले के कामां, पहाड़ी, सीकरी और नगर क्षेत्र में 1 अगस्त सुबह 6 बजे से 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. बता दें कि सोमवार को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसा की घटना हुई थी. जिसके बाद से प्रशासन ने एहतियातन पुलिस के भारी बंदोबस्ती के साथ कम्यूनिकेशन सिस्टम की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है.

पुलिस अलर्ट :वहीं हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सोमवार शाम को मेवात क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया। मेवात क्षेत्र में पुलिस बल लगातार नजर बनाए हुए हैं. मेवात के सीमा क्षेत्र में विशेष पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी तरह की कोई गलत गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. गौर है कि सोमवार को हरियाणा के लोगों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. जिसमें दो गुटों के बीच में पथराव और हिंसा हो गई. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है. नूंह में धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पढ़ें Nuh Violence: सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम रद्द, 5 जिलों में धारा 144 लागू, 8 पैरामिल्ट्री बटालियन तैनात, 2 होमगार्ड की मौत

अलवर के 10 उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लागूःहरियाणा के नूंह मेवात में हुए दंगे के मामले में अलवर जिले के कलेक्टर पुखराज सेन व एसपी आनंद शर्मा ने राजस्थान हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अलवर जिले के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है. एसपी आनंद शर्मा ने सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. बॉर्डर पर चेक पोस्ट पर स्थापित की गई है, जो 24 घंटे गहनता से जांच के बाद ही हरियाणा से आने वाले लोगों को प्रवेश देगी.

Last Updated : Aug 1, 2023, 11:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Bharatpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details