नई दिल्ली : रूसी विदेश मंत्रालय (russian foreign minisrty) ने दावा किया है कि तालिबान के साथ तनाव के बीच ताजिकिस्तान (Tajikistan) और अफगानिस्तान (Afganisthan) ने दोनों देशों की साझा सीमा पर सैनिकों की तैनाती की है. डीडब्ल्यू की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी जेयत्सेव ने कहा कि हम दोनों देशों के नेताओं द्वारा आपसी कठोर बयानों की पृष्ठभूमि के खिलाफ ताजिक-अफगान संबंधों (Tajik-Afghan relations) में बढ़ते तनाव को चिंता के साथ देखते हैं. दोनों पक्षों द्वारा आम सीमा पर सशस्त्र बलों की तैनाती के बारे में रिपोर्ट सामने आई है. अकेले सीमावर्ती (उत्तरी) अफगान प्रांत तखर में कई हजार विशेष बल इकाइयां तैनात की गई हैं.
जेयत्सेव ने कहा कि मॉस्को ने दुशांबे और काबुल से मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने का आह्वान किया.
पढ़ें :US ने सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान से 4 नागरिकों को 'तीसरे देश' पहुंचाने की पुष्टि की