Agra Taj Mahotsav 2023: आगरा में ताज महोत्सव 2023 की शुरुआत आज गायक अमित मिश्रा के सुरों से होगी. आगरा में ताज महोत्सव में मैथिली ठाकुर, पवनदीप राजन अरुणिता, किंजल सचेत और परंपरा शामिल होंगी. रोज कार्यक्रम होंगे. ताज महोत्सव एक मार्च तक चलेगा.
ताज महोत्सव में हर वर्ष मुगल कला, परम्परा और संस्कृति की विरासत पूरी दुनिया के सामने पेश की जाती है. नौ दिन चलने वाले इस महोत्सव में भारत की कई कलाओं, खाने, शिल्प, संस्कृतियों और डांस को दिखाया किया जाता है. ताज महोत्सव दुनिया के सातवें अजूबे कहे जाने वाले ताजमहल के पास हो रहा है. भारत के समृद्ध इतिहास को समझने का इससे बेहतर मौका मिलना मुश्किल माना जाता है.
ये कार्यक्रम होंगे-
20 फरवरी 2023: गायक अमित मिश्रा
21 फरवरी 2023: इंडियन ओशियन बैंड
22 फरवरी 2023: सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी 2023: वारसी ब्रदर्स कव्वाली
24 फरवरी 2023: साधो बैंड
25 फरवरी 2023: पवनदीप राजन और अरुणिता किंजल
26 फरवरी 2023: वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम का फैशन शो
27 फरवरी 2023: गायक मैथिली ठाकुर
28 फरवरी 2023: खेते खान
1 मार्च 2023: हर्षदीप कौर
विदेशी पार्यटकों और 5 साल के बच्चों की फ्री एंट्री: इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए टिकट खरीदना होगा. इस टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति 50 रुपये रखी गयी है. 5 साल तक के बच्चे की एंट्री मुफ्त है. वहीं विदेशी टूरिस्ट्स को भी एंट्री के लिए कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. वहीं स्कूल यूनिफॉर्म में 100 स्टूडेंट के समूह के लिए टिकट के दाम 500 रुपये हैं. स्कूली बच्चों के साथ 2 शिक्षकों की एंट्री मुफ्त है. सांस्कृतिक प्रोग्रामों के लिए अलग से कोई टिकट नहीं लेना होगा.
ताज महोत्सव का थीम विश्व बंधुत्व और G20:ताज महोत्सव की थीम इस साल विश्व बंधुत्व और G20 रखी गई है. थीम के अनुरूप सुशील सरित ने गीत 'लेकर मन में भाव विश्व बंधुत्व का, हमने प्रेम के सदा तराने गाए हैं...' लिखा है. इसको गजल गायक सुधीर नारायन ने संगीत दिया है.
बता दें कि, सन् 1992 से हर साल ताज महोत्सव होता है. यह आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. मगर, कोरोना संक्रमण के चलते सन् 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था. फिर, सन् 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव किया गया है. बीते साल ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक हुआ था. इस बार फिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के आगरा किला में होने वाले जयंती समारोह और शाहजहां के उर्स के चलते तिथि में बदलाव किया गया है. इस साल ताज महोत्सव 20 फरवरी से एक मार्च तक है.
मिनी भारत के होंगे दर्शन: ताज महोत्सव में भारत के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार आ गए हैं. जिन्होंने अपने अपने उत्पादों की स्टॉल लगाईं हैं. ताज महोत्सव में फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद, खुर्जा के मिट्टी के बर्तन, आगरा की जरदोजी और संगमरमर के उत्पाद के साथ ही सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, कश्मीर का सूट और पसमीना की शाल, फरीदाबाद का टेराकोटा, पश्चिम बंगाल की कांथा साड़ी, वाराणसी की सिल्क साड़ी, बिहार का सिल्क, लखनऊ के चिकन वस्त्र, आंध्र प्रदेश का क्रोशिया, खुर्जा की पाटरी, आसाम का केन फर्नीचर की स्टॉल भी स्टॉल लगेगी. ताज महोत्सव में यूपी, बिहार, पंजाब, केरल समेत अन्य राज्यों के व्यंजन की फूड स्टॉल लगी हैं. बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले भी यहां पर लगाए जाएंगे. अगर, हम बात करें तो पूरे परिवार के मनोरंजन की व्यवस्था शिल्पग्राम में है.
स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुतियां: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि, ताज महोत्सव में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अपनी प्रस्तुतियां देते हैं. हर बार की तरह इस साल भी शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच के साथ ही सूरसदन सभागार और सदर बाजार में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 27 फरवरी को पद्मश्री से सम्मानित फरीदाबाद की सुमित्रा गुहा की गायन की प्रस्तुति होगी. समापन समारोह में एक मार्च को पद्मश्री से सम्मानित फ्रांस की मूल निवासी कुमारी देवयानी के भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हंगामे के आसार, समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की करेगी कोशिश