दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस बार पूर्णिमा पर नहीं कर पाएंगे ताजमहल का दीदार, जानें वजह - ताजमहल मून लाइट दर्शन

इस बार पर्यटकों की चांदनी रात में ताजमहल निहारने की हसरत अधूरी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश पर एएसआई ने सन 2004 में पर्यटकों को ताजमहल के रात्रि दर्शन की शुरुआत की थी. रमजान माह में पहले ही ताजमहल रात 8 बजे से 11.30 बजे तक के लिए खुल रहा है.

taj mahal visit in moonlight
ताजमहल मून लाइट दर्शन

By

Published : Apr 9, 2022, 3:55 PM IST

आगराःप्रेम की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारने की चाहत देशी और विदेशी पर्यटक दोनों को होती है. चंद्रमा की किरणों में नहाया हुआ ताजमहल अलग ही छटा बिखेरता है, जिससे इसके बेशकीमती पत्थर चमक उठते हैं. यह देखकर पर्यटकों का रोमांच हजार गुना बढ़ जाता है. लेकिन, इस बार पर्यटकों की चांदनी रात में ताजमहल निहारने की हसरत अधूरी रहेगी. वर्तमान में रमजान माह में ताजमहल रात, 8 बजे से 11.30 बजे तक के लिए खुल रहा है, इसलिए पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल का रात्रि दर्शन पर्यटकों को नहीं कराया जाएगा.

हर माह की पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल के मूनलाइट दीदार के लिए एंट्री दी जाती है. पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद ताजमहल का मून लाइट दर्शन कराया जाता है. सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश पर एएसआई ने सन 2004 में पर्यटकों को ताजमहल के रात्रि दर्शन की शुरुआत की थी. तब ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए 8 स्लॉट बनाए गए थे. यह स्लॉट, रात्रि 8:30 बजे से मध्यरात्रि 12:30 बजे तक, 50-50 के समूह में पर्यटकों को एंट्री दी जाती थी. ऐसा हर माह की पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद किया जाता है, जब पर्यटक ताजमहल को रात्रि में निहार सकते हैं.

यह भी पढ़ें-ताजमहल की सुरक्षा में चूक: प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, मची खलबली

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि इस माह 16 अप्रैल को पूर्णिमा है और रमजान माह 3 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो तीन मई तक है. रमजान माह में ताजमहल का रात्रि दर्शन नहीं होता है. रमजान माह में परंपरा के मुताबिक, ताजमहल को रात्रि में तरावीह के लिए खोला जाता है. उन्होंने बताया कि तरावीह में ताजमहल जाने वाले अकीकतमंदों की एंट्री की व्यवस्था पूर्वी गेट से है. पूर्वी गेट से रात आठ बजे से पहले तरावीह के लिए जाने वाले अकीकतमंदों को एंट्री दी जाती है. सबसे पहले पूर्वी गेट पर हर अकीकतमंद की रजिस्टर में एंट्री होती है. इसके बाद ही ताजमहल में प्रवेश कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details