आगरा :ताजमहल के पास से तेज रफ्तार विमान के गुजरने (aircraft passes near Taj Mahal) से खलबली मच गई. सीआईएसफ के जवानों और पर्यटकों ने जब ताजमहल के करीब से विमान को गुजरते देखा (taj mahal security lapse) तो अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विमान ताजमहल की एक मीनार के पास से गुजरकर श्मशान घाट की ओर मुड़ गया. इस बारे में सीआईएसएफ के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने कहा, 'मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है तो हम इसकी जांच कराएंगे.'
ताजमहल की सुरक्षा में चूक: प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, मची खलबली - aircraft passes near Taj Mahal
ताजमहल के पास से तेजी से विमान के गुजरने (aircraft passes near Taj Mahal) से अफरा-तफरी मच गई.
ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कंपनी कमांडेंट राहुल यादव का कहना है कि इस मामले में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर पर्यटकों में जिस तरह से खलबली मची, उससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. चूंकि, ताजमहल के आसपास नो फ्लाई जोन है और यहां ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित है. ऐसे में विमान का ताजमहल के पास से गुजरना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर मौजूद पर्यटकों ने जब ताजमहल से विमान गुजरते देखा तो वो भी हैरान रह गए. बिहार के गया से ताजमहल देखने आई एक पर्यटक ने कहा कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था. विमान ताजमहल से होकर गुजरा तो यह देखकर मैं भी हैरान रह गई. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि इस मामले में ताजमहल की अंदरूनी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है.