बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर में एक टेलर ने 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क देने की पेशकश की है. बता दें एसएसएलसी कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. चामराजनगर तालुक के चंदवकवाड़ी गांव के एक दर्जी वाई यू खान ने मैसूर में 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क बांटे.
कोरोना संकट के दौरान दर्जी ने पेश की मिसाल, निशुल्क बांटे मास्क - Tailor to give free mask
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कर्नाटक के चामराजनगर में एक टेलर ने मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर रहे है.
http://10.1कोरोना संकट के दौरान टेलर ने पेश की मिसाल.50.70:6060/finalout1/delhi-nle/thumbnail/01-January-2021/10077755_thumbnail_3x2_dddd---copy.jpg
पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए केवल मास्क पर्याप्त नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी
वाई यू खान पिछले 12 वर्षों से चंदाकवाड़ी में एक दर्जी के रूप में काम कर रहे हैं और पेशे से सामाजिक कार्य कर रहे हैं, उन्होंने 30 स्कूलों में मुफ्क में मास्क बांटे है. इसके अलावा वह छात्रों को मुफ्त में स्कूल की यूनिफार्म सिलाई करके देते हैं.