लखनऊ :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद राष्ट्रपति राजभवन (Raj Bhavan) पहुंच गए हैं. यहां पर राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति ने दोपहर 1ः00 बजे अपने पसंदीदा दर्जी अमर उर्फ नूरुल हक से भी मुलाकात की. अमर दर्जी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवाकर सेठ व उनके पुत्र प्रशांत सेठ भी मौजूद रहे थे. इस दौरान नूरुल ने राष्ट्रपति की पसंदीदा पोशाक भेंट की. जब राष्ट्रपति ने अपने पसंदीदा दर्जी अमर को मेहनताना देने की बात की, अमर दर्जी ने बड़े सरल स्वभाव में कहा कि वह पहले ही मिल गया था.
1997 से सिल रहे हैं राष्ट्रपति के कपड़े
बता दें कि राजधानी के राजाजीपुरम स्थित ई ब्लॉक मार्केट में नूरुल की अमर टेलर के नाम से दुकान है. नूरुल बताते हैं कि 1997 से राष्ट्रपति उनके कस्टमर हैं. राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात मार्केट में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवाकर सेठ के माध्यम से हुई थी. तब से आज तक राष्ट्रपति के कपड़े उन्हीं से सिल रहे हैं. इस बीच जब राज्यपाल थे तो राजभवन में मुलाकात हुई थी. नूरुल ने बताया कि इसी साल 13 मार्च को राष्ट्रपति ने मुझे और भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवाकर सेठ को बनारस बुलाया था. जहां पर उन्होंने कपड़े सिलने के लिए दिए थे. आज मुलाकात के दौरान उनको वह कपड़े सिल कर दें दिए हैं.