हल्द्वानी/अल्मोड़ा:उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए इनदिनों प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अग्निपथ भर्ती रैली चल रही है. जिलेवार सभी इच्छुक युवाओं को मौका दिया जा रहा है. इसी बीच बीते 24 अगस्त को अल्मोड़ा के रानीखेत में सेना के सोमनाथ मैदान (Ranikhet Agniveer Recruitment) में हो रही भर्ती के दौरान एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. जांच में पता चला है कि युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका फर्जी दस्तावेज (agnipath recruitment fake documents) नैनीताल की हल्द्वानी तहसील से जारी हुआ है.
दरअसल, रानीखेत के सोमनाथ मैदान में जब एक युवक पर फर्जी दस्तावेज होने का संदेह हुआ तो रानीखेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पाया गया कि युवक का असल नाम ताहिर खान (पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर, यूपी) है. उसने अपने फर्जी स्थायी निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी (Haldwani Tehsil) से बनाए हैं. यही नहीं, ताहिर खान को जारी एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. उसने अपने प्रमाण पत्र में अपना नाम अमित बताया था.
इसे भी पढ़ें-रानीखेत अग्निपथ भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार
एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली रानीखेत में उसके विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस पूरे मामले में हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार (Haldwani SDM Manish Kumar) ने जांच के आदेश दिए हैं. बनाए गए सभी प्रमाण पत्रों को को रद्द कर दिया गया है. मामले की जांच राजस्व उपनिरीक्षक दीपक टम्टा को सौंपी गई है.
पढ़ें-देहरादून: फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का मामला, निगम ने फिर बैठाई जांच