चंडीगढ़ :कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ऐसी करामात की गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की संख्या बहुत अधिक है. यहां के ब्रैम्पटन में एक परेड में सिख अंगरक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का सीन दिखाया. झांकी 4 जून को ब्रैम्पटन में एक सिख परेड के दौरान दिखाई गई. एक पोस्टर लगा था, जिसमें लिखा था - 'बदला' और खालिस्तान का झंडा भी लगा था. पंजाब में लोग इस घटना से चकित हैं. उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में एक परेड में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को शामिल करने पर कड़ी आपत्ति जताने के लिए भारत को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, "क्या यह कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति में मदद करता है?"
खुफिया एजेंसियों का मानना था कि यह अमृतसर में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की 39वीं वर्षगांठ से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जो 1 से 8 जून, 1984 के बीच किया गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और इसके परिसर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व में स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए किया गया था. यह सैन्य कार्रवाई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर की गई थी. इसका बदला लेने के लिए दो सिख सुरक्षा गार्डो ने स्टेनगन से गोलियां चलाकर इंदिरा गांधी की जान ले ली थी.
पढ़ें :पंजाब और हरियाणा में NIA की रेड, प्रतिबंधित संगठन 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' की फंडिंग पर नजर