हैदराबाद:टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था. इसी वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था.
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है. दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती.
यह भी पढ़ें:US Open: कार्लोस ने सितसिपास को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह
मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा, आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी. कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं, ताकि वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकें. संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा.