टोक्यो: Tokyo Paralympics 2020 में गुरुवार को भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल ने क्लास-4 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की. उनके सामने थीं ब्रिटेन की मेगन शैकक्लेटन.
भाविना जिन्हें बुधवार को ओपनिंग मैच में उच्च रैंकिंग की चीन की झोउ यिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने मेगन के खिलाफ मजबूती से वापसी की. भाविना ने पहला गेम आसानी से जीता, लेकिन उन्हें दूसरे गेम में मेगन ने पछाड़ा. हालांकि, भावना ने अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की. विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद भाविना ने ब्रिटिश खिलाड़ी को हराने के साथ ही मेडल राउंड में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें देश के युवा : उपराष्ट्रपति
भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की खिलाड़ी को एक सेट गेम ही जीतने दिया और बाकी के तीन गेम अपने नाम करते हुए जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच 3-1 से जीता. भाविना ने पहला गेम अपने नाम किया था, लेकिन दूसरा गेम मेगन जीतने में सफल रहीं. इसके बाद भाविना ने अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बाकी के दो गेम जीत मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेबल टेनिस में भाविना हारीं