हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और गुल पनाग सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने तीन कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है.
कृषि कानून वापस लेने की घोषणा 19 नवंबर को हुई. इस ऐलान पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं और बॉलीवुड सितारे अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.'
किसान आंदोलन के समर्थन पर तापसी पन्नू को ट्रोल किया था. ऋचा चड्डा ने भी किसानों को बधाई देते हुए लिखा, जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है.
एक्टर सोनू सूद ने भी कृषि कानून वापस लेने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा कि किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे. धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान जय किसान.
सोनू सूद ने भी कई बार किसानों के समर्थन में बयान दिया था.
एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. मगर अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि और नहीं, किसान गुंडे, 'मावली' देशद्रोही, आतंकवादी, गुंडे कहे जाने (या माफ करने) को नहीं भूलेंगे. उसे याद रखो.
उन्होंने अपने धैर्य और लगन से इस सरकार का हाथ थाम लिया है, जो किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती है. यह भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक है कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए साधन और इच्छाशक्ति तलाशें.
गुल पनाग ने इस ट्वीट को टॉप में पिन कर रखा है.
कानून बनाने वालों के लिए भी एक सबक है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके विधायी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है.