दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

T20 WC : कश्मीर में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले छात्रों पर FIR, बयानबाजी का दौर भी जारी - आईजी विजय कुमार

वर्ल्डकप मैच में भारत के खिलाफ पाक को मिली पहली जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर जश्न मनाने की खबरें सामने आईं. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. आईजी विजय कुमार ने बताया कि छात्रों ने कथित तौर पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया, इसलिए प्राथमिकी दर्ज की गई. जानिए पाक की जीत पर जश्न के प्रकरण में किस पार्टी ने क्या कहा...

जम्मू-कश्मीर में पाक की जीत पर जश्न
जम्मू-कश्मीर में पाक की जीत पर जश्न

By

Published : Oct 26, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 2:08 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर भारत पर पाक क्रिकेट टीम की जीत का जश्न (Pak's victory celebrated in Kashmir) मनाए जाने की खबरें सामने आने के बाद पुलिस ने कई छात्रों पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में राजनेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद भाजपा नेता आक्रामक दिख रहे हैं. इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी टिप्पणी की है.

पाक की जीत पर जश्न मनाने और छात्रों पर मामले दर्ज करने के संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार (Inspector General of Police Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) (जीएमसी) और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Sher-I-Kashmir Institute of Medical Sciences) (एसकेआईएमएस) के कुछ छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सांप्रदायिकता का शिगूफा सियासी वजीफा बन गया है. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के हालात बेहतर हो रहे हैं. कश्मीर में शांति दिख रही है, तो जो लोग कश्मीर को अशांत देखना चाहते हैं वे बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुद गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. इससे लोगों का विश्वास बढ़ा है. देश विरोधी गतिविधियों का साथ देना शर्मनाक है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

इसके अलावा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि पाक की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते. यह शर्मनाक है.

भाजपा सांसद गौतम गंभीर का ट्वीट

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाक की जीत पर जश्न मनाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज के छात्रों ने रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाया और भारत विरोधी नारेबाजी भी की.

बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने एक कथित वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो के साथ राउत ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, 'निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार को इस तरह से मनाया गया और भारत विरोधी नारे लगाए गए, वह भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीर यात्रा के दौरान.' राउत ने कहा कि केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा था है कि पाक की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों ?उन्होंने जीत की खुशी को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि असहमत होने के लिए सहमत हों और इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें. जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. इसके साथ ही पाक टीम की खुशी को महबूबा ने जम्मू- कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से भी उसे जोड़ दिया.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

यह भी पढ़ें-पाक के खिलाफ हार के बाद बोले कैप्टन कोहली- यह टूर्नामेंट की शुरुआत है...

बता दें कि पाक ने भारत को रविवार को दुबई में खेले गए ICC T20 विश्व कप मैच में हरा दिया था. यह किसी भी वर्ल्डकप मैच में पाक की भारत के खिलाफ पहली जीत है. रविवार को, पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत का कोई गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका और पाक ने 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ पाक की जीत में उल्लेखनीय योगदान दिया.

(एएनआई)

Last Updated : Oct 26, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details