लाहौर:बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदील शाह को यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए यही 15 सदस्यीय टीम होगी.
अली आखिरी बार इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में शामिल हुए थे और टी-20 क्रिकेट में उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 147 का है. शाह ने इस साल लाहौर में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था.
वसीम ने कहा, अली और शाह के नाम के आगे भले ही प्रभावशाली नंबर नहीं हैं, लेकिन इनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. हमें भरोसा है कि ये अपने मजबूत प्रदर्शन से मध्यक्रम में समाधान करेंगे.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अचानक दिया इस्तीफा
ओपनर शरजील खान, ऑलराउंडर फहीम अशरफ, शोएब मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज वहाब रियाज जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं. लेग स्पिनर उस्मान कादिर, अनकैप्ड तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी और ओपनर फखर जमान रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जाएंगे.