नई दिल्ली:टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के पास टी-20 विश्व कप टीम में किसी भी तरह के बदलाव के लिए पांच दिन का समय बचा रह गया है. क्वालीफाइंग राउंड में खेलने वाली टीमों के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन थी, जिसके मुकाबले 17 अक्टूबर को शुरू हो रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, टीम अपने अभियान की शुरुआत से सात दिन पहले तक टीम में बदलाव कर सकती है. भारत का अभियान सुपर- 12 से शुरू होगा, जिसके मुकाबले 23 अक्टूबर से होने हैं. इसलिए उनके पास टीम में परिवर्तन करने के लिए 15 अक्टूबर की रात तक का समय है.
यह भी पढ़ें:AUS vs IND: भारतीय महिला टीम को तीसरे T-20 में भी मिली हार
कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग की थी. भारतीय टीम में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर संशय चल रहा है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की है.