मुजफ्फरपुर :अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात बद से बदतर हो रहे हैं. दूसरे देशों के नागरिकों के साथ अफगानी नागरिक भी देश छोड़ना चाह रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले डॉ. सैयद आबिद हुसैन (Syed Abid Hussain) भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं और वे भी भारत लौटना चाहते हैं.
अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल जैसा हो गया है. वहां न जाने कितने लोग अभी फंसे हुए हैं. मुजफ्फरपुर के 50 साल के डॉ. सैयद आबिद हुसैन के छोटे भाई माजिद हुसैन ने ईटीवी भारत को इस बात की जानकारी दी है. अब सैयद आबिद को लेकर मुजफ्फरपुर में रह रहे उनका परिवार चिंतित है.
पूर्व डिप्टी मेयर की ईटीवी भारत से खास बातचीत आबिद हुसैन के भाई सैयद माजिद हुसैन ने कहा कि सैयद आबिद का पूरा परिवार मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आजाद रोड में रहता है. वे काबुल में अकेले ही हैं. यहां उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनसे फोन से बातचीत हो रही है. डॉ. हुसैन काबुल में एक विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक हैं.
इसे भी पढे़ं- अफगानिस्तान संकट पर शाहनवाज हुसैन ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
माजिद ने आगे बताया कि पूरा परिवार चाह रहा है कि किसी तरह वे अपने देश वापस लौट आएं. आबिद के बेटे ने कहा कि पापा से फोन पर बात हुई है. अभी तो फिलहाल सबकुछ ठीक है. लेकिन वतन वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय से बातचीत हुई है और उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है. वह जल्द भारत लौट आएंगे.
बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है. तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों में घुसकर अराजकता मचा दी है, जिसके बाद अफगानिस्तान में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के कारण कई भारतीय यहां पर फंसे हुए हैं, जिन्हें केंद्र सरकार निकालने की कोशिश कर रही हैं. वहां फंसे भारतीयों ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं- अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका
बताया जा रहा है कि अफगानिस्ता के हालात काफी खराब हैं. वहीं, मंगलवार को अमेरिकी एजेंसियों ने काबुल एयरपोर्ट दोबारा खुलवाया है. भारत अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग है. मंगलवार को भारतीय वायुसेना का C-17 विमान काबुल से करीब 120 भारतीय अधिकारियों को लेकर भारत पहुंचा था.