दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागपुर में स्वाइन फ्लू के 211 मामले आए सामने, 10 की मौत - नागपुर में स्वाइन फ्लू 10 की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में स्वाइन फ्लू के अब तक 211 मामले आ चुके हैं जिसके बाद स्थानीय लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है.

swine flu
स्वाईन फ्लू

By

Published : Aug 23, 2022, 10:12 PM IST

नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर में स्वाइन फ्लू तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिससे स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नागपुर में अबतक स्वाइन फ्लू के 211 मामले सामने (211 swine flu cases reported in nagpur) आ चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ इससे 10 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों में से कुछ को ग्रामीण और कुछ लोगों को शहरी इलाके के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, शहरी इलाके में अब तक स्वाइन फ्लू के 129 मामले सामने आए हैं, जबकि ग्रामीण इलाके में 82 मामले सामने आए हैं. वहीं स्वाइन फ्लू के कुछ संदिग्ध मरीजों के मिलने की भी सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि इनमें 4 मरीजों की हालत गंभीर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे में भी स्वाइन फ्लू से 15 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है जबकि 462 लोगों के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की बात सामने आई है. महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी स्वाइन फ्लू के सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से पहली मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details