दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजयवाड़ा में स्वीगी के डिलिवरी बॉयज का प्रदर्शन, कम सैलरी से हैं नाराज - agitation agaist swiggy

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्वीगी के डिलिवरी बॉय ने कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे डिलिवरी बॉय का आरोप है कि कंपनी उनकी 24 घंटे की मेहनत के बदले कम सैलरी दे रही है. स्वीगी की तरफ से इस विरोध के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

SWIGGY FOOD DELIVERY BOYS AGITATION
SWIGGY FOOD DELIVERY BOYS AGITATION

By

Published : May 16, 2022, 10:57 PM IST

विजयवाड़ा :आंध्रप्रदेश के विजयावाड़ा शहर में सोमवार को ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्वीगी के डिलिवरी बॉय सड़कों पर उतर आए. उन्होंने डिलिवरी रोककर महानगर रोड जोरदार प्रदर्शन किया. स्वीगी के इन कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट उनसे ज्यादा से ज्यादा काम ले रहा है जबकि सैलरी बहुत ही कम दी जा रही है. प्रदर्शन कर रहे स्वीगी के डिलिवरी बॉयज का कहना है कि कंपनी उनसे 24 घंटे तक काम लेती है मगर इसके मेहनताने के तौर पर उन्हें 500 रुपये भी नहीं मिलते हैं. कंपनी इंसेंटिव के नाम पर भी डिलिवरी करने वालों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.

कंपनी की ओर इंसेंटिव केवल उन लोगों को दिया जाता है, जो शनिवार और रविवार को फूड डिलिवरी करते हैं. उनका कहना है कि रूटीन तौर पर रोजाना काम करने वालों के साथ कंपनी की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा .उन्होंने कहा कि इस वेतन के साथ परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल है. प्रदर्शन के दौरान डिलिवरी बॉयज ने कंपनी के खिलाफ स्विगी के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि वह दो दिनों से अपनी मांग मैनेजमेंट के सामने रख रहे थे लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए.

ये कर्मचारी कंपनी के पॉलिसी से खासे नाराज हैं. उनका कहना है कि कंपनी आज भी डिलिवरी बॉयज को पेट्रोल के लिए दो साल पुराने रेट पर पेमेंट कर रही है जबकि इसके रेट में 50 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. स्वीगी की तरफ से इस विरोध के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

पढ़ें : समोसा, बिरयानी, पावभाजी या गुलाब जामुन ? जानिये 2021 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details