दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Food Delivery Boy Died : पालतू कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से कूदा स्विगी डिलीवरी ब्वॉय, मौत - हैदराबाद फूड डिलीवरी बॉय मौत

तेलंगाना के हैदराबाद में पालतू कुत्ते के भौंकने पर स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने एक इमारत के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत (Food Delivery Boy Died) हो गई. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 1:23 PM IST

हैदराबादा : तेलंगाना में पालतू कुत्ते से डरकर इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले स्विगी डिलीवरी ब्वॉय की अस्पताल में मौत (Swiggy delivery boy died) हो गई. यह घटना हैदराबाद के बंजारा हिल्स की है, जब 13 जनवरी को स्विगी डिलीवरी ब्वॉय मोहम्मद रिजवान (23) यहां के लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट में पार्सल देने गया था. रिजवान यूसुफगुड़ा इलाके के श्रीराम नगर का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, बंजारा हिल्स स्थित लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट में पार्सल देने के लिए रिजवान जैसे ही वह अपार्टमेंट के एक फ्लैट में गया, वहां एक पालतू कुत्ता उसकी ओर लपक पड़ा. रिजवान ने कुत्ते से बचने की कोशिश में इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग (food delivery boy jumped from building) लगा दी. उसे गंभीर हालत में फ्लैट के मालिक शोभना ने निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) में भर्ती कराया. लेकिन, रिजवान की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसके बंजारा हिल्स पीएस सीमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें :Dog Bitch Marriage In Aligarh: गजब! कुत्ते टॉमी संग कुतिया जैली ने लिए सात फेरे, ढोल की थाप पर खूब नाचे बाराती

इधर, रिजवान के भाई मोहम्मद खाजा ने घटना के दिन ही बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की थी. रिजवान के भाई ने इस घटना के लिए फ्लैट के मालिक को जिम्मेदार ठहराया था और उस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. फिलहाल इस घटना को लेकर बंजारा हिल्स पुलिस ने कुत्ते के मालिक शोभना के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें:आपका कुत्ता स्मार्ट और तेज है तो लीजिए डॉग शो में हिस्सा, 4 जनवरी से होगा रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details