दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर श्वेता वर्मा का हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद श्वेता के घरवालों में खुशी की लहर है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी खुशी जाहिर करते हुए श्वेता को बधाई दी है.

श्वेता वर्मा
श्वेता वर्मा

By

Published : Mar 1, 2021, 10:30 AM IST

देहरादूनःपिथौरागढ़ जिले के थल की श्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन से प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्वेता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी की बेटी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. आगामी 7 मार्च को लखनऊ में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच सीरीज का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इस मैच में पिथौरागढ़ जिले की श्वेता वर्मा भी खेलती नजर आएगी.

श्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

मुंबई की विकेटकीपर श्वेता वर्मा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्वेता को बधाई दी है. कहा कि श्वेता ने प्रदेश का मान बढ़ाया है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ट्वीट

श्वेता वर्मा पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले थल गांव की हैं. श्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की सूचना जैसे ही परिजनों और गांवों वालों को मिली है उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. श्वेता वर्मा के पिता मोहन लाल वर्मा का देहांत हो चुका है. उनकी माता कमला वर्मा आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं. बड़े भाई की थल में दुकान है.

पढ़ें :-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला का सिविल सर्विस में चयन

बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों और टी-20 मैचों के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी सात मार्च को लखनऊ में पहला एक दिवसीय मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details