चेन्नई :कोविड-19 महामारी को देखते हुए तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व में बनने जा रही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सरल रहेगा. ये बात द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कही. चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टालिन ने चेन्नई में अपने पिता तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की समाधि पर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया.
अपनी जीत को लेकर मरीना बीच में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्टालिन ने बताया कि जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तारिख की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि समारोह राजभवन में होने की संभावना है, जो कि अत्यंत सरल तरीके से होगा. सोमवार रात या मंगलवार तक इस विषय में जानकारी दे दी जाएगी.