नई दिल्ली: मणिपुर में बर्बरता की शिकार महिलाओं से मुलाकात करने गईं दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल इंफाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलीं. स्वाति ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और उन्हें मणिपुर की जमीनी स्थिति से अवगत कराया. मेरे साथ वंदना सिंह भी थी. पिछले 2 दिनों में कई राहत शिविरों और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया. मैंने उनके साथ अपने निष्कर्ष साझा किए और उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया.
बता दें, दो दिन पहले स्वाति ने ट्वीट कर बताया था कि सरकार उन्हें मणिपुर नहीं जाने दे रही है. स्वाति मालीवाल ने उस समय मणिपुर सरकार को पत्र लिखकर बताया कि वह वह राज्य का दौरा करना चाहती हैं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हैं. इस पर राज्य सरकार ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वह बिना सरकारी सुरक्षा के मणिपुर पहुंची और पीड़ित महिलाओं से बात की.
मणिपुर में हिंसा बेहद परेशान करने वाली है और जहां भी जा रही हूं, वहां डरावनी कहानियां हैं जो दिमाग को सुन्न कर देती हैं. लोगों ने अपने घर और प्रियजनों को खो दिया है और सरकार उनकी रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है. मुझे लगता है कि केंद्र को तत्काल मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए.' प्रधानमंत्री को गृह मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ तत्काल मणिपुर का दौरा करना चाहिए. इनकी सुरक्षा के लिए केंद्र द्वारा तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.