हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी कमेंट्स, पोस्ट, तस्वीरों और वीडियो के जरिए वे फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. स्वरा भास्कर अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर भी हैं, इसके लिए उन्हें भले कई बार ट्रोल भी होना पड़ा हो लेकिन उनकी अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग भी है. स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस कर रही हैं.
दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्वरा ने सिर पर एक गिलास रखा है और फिर डांस कर रही हैं. स्वरा का ये डांस वीडियो एक पार्टी का है. स्वरा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ स्वरा ने लिखा, 'पार्टी ट्रिक, जो मैंने पिता से सीखी है. 19 नवंबर को पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया, सेलिब्रेशन तो बनता है।'
पीएम मोदी ने किया था बड़ा ऐलान
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था. इसके बाद कुछ बॉलीवुड सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इन सितारों में स्वरा भास्कर भी शामिल थीं.