एर्नाकुलम : सोने की तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल विधानसभा के स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी की पूछताछ में स्वप्ना ने बताया कि स्पीकर श्रीरामकृष्णन ने उन्हें कई बार फ्लैट पर बुलाया, लेकिन वह अकेले नहीं गईं. जब भी वह वहां जाती थीं, उनके पति साथ होते थे.
ईडी ने अदालत को बताया कि स्पीकर ने स्वप्ना सुरेश को मिडिल ईस्ट कॉलेज के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, क्योंकि उसने स्पीकर के निर्देशों का पालन नहीं किया था.
उल्लेखनीय है कि सोना तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पी. विजयन के खिलाफ बयान देने के लिए कथित तौर पर बाध्य करने को लेकर केरल पुलिस ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.