नई दिल्ली : भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सभापति वेंकैया नायडू के कार्यालय में भेज दिया है. हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की सूचना नहीं है.
बता दें कि भाजपा ने स्वपन दासगुप्ता को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. स्वपन दासगुप्ता को हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसको लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने संविधान के नियमों का हवाले देते हुए दासगुप्ता की उम्मीदवारी को खारिज/अयोग्य करार देने की मांग की थी.
दासगुप्ता को भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी मैदान में उतारा है. सुप्रियो को टालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.