दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा - भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया

भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की कोई सूचना नहीं है.

भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया
भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया

By

Published : Mar 16, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सभापति वेंकैया नायडू के कार्यालय में भेज दिया है. हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की सूचना नहीं है.

बता दें कि भाजपा ने स्वपन दासगुप्ता को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. स्वपन दासगुप्ता को हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

स्वपन दासगुप्ता का ट्वीट

इसको लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने संविधान के नियमों का हवाले देते हुए दासगुप्ता की उम्मीदवारी को खारिज/अयोग्य करार देने की मांग की थी.

दासगुप्ता को भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी मैदान में उतारा है. सुप्रियो को टालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:BJP का आरोप- ममता बंगाल में संवैधानिक संकट पैदा करना चाहती हैं

भाजपा की ओर से नामित किए जाने के बाद स्वपन दासगुप्ता ने कहा, उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 'सिंडिकेट राज' को खत्म करना चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 'आर्थिक मदद' दें एवं 'सोनार बांग्ला' (स्वर्णिम बंगाल) बनाने में भाजपा की मदद करें.

उन्होंने कहा, राज्य के हालात से हम सभी वाकिफ हैं. हिंसा एवं अवैध वसूली का माहौल है...इसे हम खत्म करना चाहते हैं. भाजपा सुनिश्चित करेगी कि बंगाल के लोगों को शांति से रहने को मिले.

यह भी पढ़ें:बंगाल चुनाव में बाबुल सुप्रियो भी उम्मीदवार, सांसदों-अभिनेताओं को भी टिकट

Last Updated : Mar 16, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details