नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पूर्व पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता को एक बार फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर कटाक्ष किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार कहा कि संसद के ऊपरी सदन के अस्तित्व में आने के बाद इस तरह का कदम पहली बार उठाया गया है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि 1952 में राज्यसभा के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार ऐसी चीज हो रही है.'